बिहार में विश्वास मत हासिल करने के बाद बोले नीतीश, अब एनडीए में ही रहेंगे, आरजेडी ने कहा- सत्य न्यूज़ हिंदी

बिहार में विश्वास मत हासिल करने के बाद बोले नीतीश, अब एनडीए में ही रहेंगे, आरजेडी ने कहा-

विश्वास मत
 

विश्वास मत

विश्वास मत: सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए गवर्नमेंट ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत साबित कर दिया है । पहले तो विश्वासमत पर ध्वनिमत से निर्णय लिया गया ।

सीएम नीतीश कुमार के बोलने पर वोटिंग भी कराई गई तथा विश्वास मत के तरफ 129 वोट पड़े ।

विश्वास मत के वोटिंग में विपक्ष ने हिस्सा नहीं लिया । इस विश्वासमत के लिए विधानसभा में बहुमत के लिए करीब 122 विधायकों के सपोर्ट की आवेशकता होती है ।

भाजपा तथा जेडीयू के नेता का विश्वास मत पाने का दावा

सीएम नीतीश कुमार गुज़रे माह 28 जनवरी को गबंधन से दूरी बना कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था ।

तथा उसी दिन शाम को सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए (बीजेपी, जेडीयू तथा अन्य दल) सरकार के सीएम के तौर पर शपथ ली ।



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानि (12 फरवरी) को बिहार के विधानसभा में विश्वास मत पेश किया । बिहार के विपक्ष ने खेला होने का दावा कर रहा था तो भाजपा तथा जेडीयू के नेता विश्वास मत प्राप्त करने का दावा कर रहे थे ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के विश्वासमत प्रूव करने से पूर्व भाजपा विधायक श्री नंद किशोर यादव ने स्पीकर श्री अवध बिहारी चौधरी के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव घोषित किया ।

क्या प्रधानमंत्री जी गारंटी लेंगे ?

विश्वास मत पेश करने के समय चर्चा में बातों के तीखे तीर चले । गठबंधन की तरफ से पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार तथा भाजपा नेताओं से कुछ सवाल पूछे ।

ये भी पढ़ें : बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?

उनका दावा है कि, “कोई आए चाहे न आए, जब वख्त आएगा, तो तेजस्वी ज़रूर आएगा । और सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 से लेकर आज तक की अपनी सरकारों के काम काज गिनाते हुए कहा और दवा किया कि वो आगे भी एनडीए में बने रहेंगे ।

तेजस्वी का बिहार में भाजपा को रोकने का दावा

बिहार के तेजस्वी यादव ने ये दावा किया कि आने वाले इलेक्शन में वो बिहार में मोदी तथा भाजपा को रोकने का काम करेंगे ।

तेजस्वी यादव ने कहा, “जो आप झंडा लेकर निकले थे कि प्रधानमंत्री जी को भारत में रोकना है, आप ही का भतीजा वही झंडा उठाकर के नरेंद्र मोदी जी को बिहार में स्टॉप करने का काम करेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |